पंडित दीनदयाल के आदर्शों को याद कर रामनगर में मनाई गई पुण्यतिथि

pt. dindayal upadhyay jayanti
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट - डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर ने रविवार को शक्तिकेंद्र सुल्तानपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई। मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रामनगर मंडल प्रवासी हाथरस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन राष्ट्र सेवा और उसके प्रति समर्पण का एक विशाल प्रतीक है। उनका मानना था कि कोई भी देश अपनी संस्कृति के मूलभूत मूल्यों की उपेक्षा करके प्रगति नहीं कर सकता। 

वहीँ मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने गरीबों को विकास एवं मुख्यधारा में लाने के लिए अन्त्योदय के विचार की नींव रखी। उन्होंने कहा था कि देश-दुनिया में कोई भी संगठन विचारों से चलता है। केवल व्यक्ति ही संगठन नहीं होता। यह दुखद है कि एकात्म मानववाद के प्रणेता किसी षड्यंत्र का शिकार हुए और बहुत कम उम्र में संसार छोड़कर चले गए। 

कार्यक्रम में महानगर महामंत्री अशोक पटेल, मानसिंह मौर्य, संतोष श्रीवास्तव, अश्विनी मिश्रा, देवेंद्र सिंह, राम इकबाल सिंह, अन्नपूर्णा मौर्य, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, कैलाश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story