निबटा लें अपने ज़रूरी काम, मिर्जामुराद के इन क्षेत्रों में दो दिनों तक रहेगी बत्ती गुल

lalpur feeder
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर फीडर से मंगलवार व बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। लालपुर फीडर क्षेत्र मे तारों की मरम्मत के लिए करीब 7 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के संबंध में बिजली विभाग के जेई दीपू कुमार ने जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि लालपुर फीडर अंतर्गत दर्जन से अधिक गांव आते हैं। जहां, मंगलवार व बुधवार को सुबह से शाम तक तक 7 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत विभाग के जेई ने लोगों 9 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटा लेने की अपील की है। इसके साथ ही जेई ने लोगों से पानी की टंकी 10 बजे से पहले भर लेने को कहा है ताकि लोगो को परेशान न होना पड़े।

इस बाधित विद्युत आपूर्ति से क्षेत्र के गौर, खालिसपुर, डंगहरिया, डोमेनपुर, तख़्खू बौली, प्रतापपुर, भिखीपुर, अर्जुनपुर, राजपुर, करधना, लालपुर व अमिनी सहित दर्जनों गावों से कुल दस हजार से अधिक उपभोक्ता बिजली कटौती से प्रभावित होंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story