डीसीपी वरुणा ने की थानों में लंबित मुकदमों की समीक्षा, अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिसकर्मियों को दिए दिशा निर्देश
इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को महिला संबंधी अपराधों को अनावश्यक लंबित न करने व आईजीआरएस का शीघ्र निस्तारण करने तथा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रूम कार्रवाई के दौरान डीसीपी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग, साइबर अपराध के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान, मिशन शक्ति जागरूकता अभियान, एंटी रोमियो की कार्यवाही करने व सड़क पर शराब पीकर ड्राइविंग करने, रैश ड्राइविंग, ओवरलोड, ट्रिप्लिंग, बिना हेलमेट ड्राइविंग आदि के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।