महाशिवरात्रि को लेकर DCP ने संभ्रांतजन संग की बैठक, सुनी समस्याएं, बताई प्राथमिकताएं
वाराणसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की नगरी काशी में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस तैयारी में जुटी है। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार व एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने चेतगंज कार्यालय में क्षेत्र के संभ्रांतजन संग मीटिंग की। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। वहीं पुलिस की गाइडलाइन से भी अवगत कराया।
डीसीपी ने लोगों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। क्षेत्रवासियों ने सीवर, सफाई समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि शांति व सौहार्द के साथ महाशिवरात्रि का त्योहार मनाएं। किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु के बारे में पता चले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि लोगों ने सीवर, सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया। ट्रैफिक प्लान को लेकर भी चर्चा हुई। सभी लोगों के सुझाव व शिकायतों को नोट कर लिया गया है। इसके अनुसार पुलिस महाशिवरात्रि की प्लानिंग बनाएगी। बैठक में एसीपी चेतगंज नीतू व प्रभारी चौक विमल कुमार मिश्रा, अजय वर्मा, जंतलेश्वर यादव, शकील जादूगर आदि मौंजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।