डीसीपी ने फूलपुर थाने का किया औचक निरीक्षण, जांचे अभिलेख, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के दिए निर्देश

thana fulpur
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीसीपी गोमती ज़ोन मनीष कुमार शांडिल्य ने फूलपुर थाने का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही थाना परिसर को स्वच्छ बनाए रखने को कहा। 

thana fulpur

डीसीपी ने थाना परिसर, कार्यालय, रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक करने व उनका रख रखाव, साफ-सफाई, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला बीट पुलिसकर्मी, एण्टी रोमियो द्वारा चेकिंग व जागरूकता कार्यक्रम तथा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

thana fulpur

इसके साथ ही थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगन्तुकों को स्वच्छ पेयजल व बैठने हेतु समुचित व्यवस्था तथा परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, थाना प्रभारी फूलपुर तथा पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story