IIT BHU में काशी यात्रा का दूसरा दिन, अखिल सचदेवा के म्यूजिक पर झूमे स्टूडेंट
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में काशी यात्रा के दूसरे दिन जिमखाना ग्राउंड में वालीवुड के पापुलर गीतकार अखिल सचदेवा का म्यूजिक शो हुआ। इस पर छात्र-छात्राएं झूमते नजर आए। अखिल सचदेवा का परफार्मेंस देखने के लिए जिमखाना ग्राउंड खचाखच भरा रहा। पहले दिन विशाल-शेखर ने मेगा शो से लोगों का मन मोह लिया।
स्टेज प्ले फाइनल, अभिनय कार्यक्रम का एक हिस्सा, G11 हॉल में शुरू हुआ। इसके साथ ही काशीयात्रा के दूसरे दिन की अद्भुत शुरुआत हुई। इसके साथ ही, स्वतंत्रता भवन में लाइव-स्केचिंग, राजपूताना ग्राउंड में डुओ प्रीलिम्स फाइनल, एलटी 3 में मेला क्विज और एडीवी ग्राउंड में क्रॉसविंड्ज बैटल ऑफ बैंड्स शुरू किए गए। पश्चिमी संगीत क्लब की एक शानदार रैप बैटल स्वतंत्रता भवन में शुरू हुई। प्रतिभागियों ने बड़ी ऊर्जा के साथ प्रदर्शन किया। एलटी 3 में तर्कसंगत, शिपव्रेक, मधुरिमा और बैटलफ्रंट (अंतिम दौर) नामक संवाद कार्यक्रमों की एक श्रृंखला भी आयोजित की गई और प्रतिभागियों ने अपने साहित्यिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
स्वतंत्रता भवन में, टूलिका ने दो अविश्वसनीय ललित कला कार्यक्रमों की मेजबानी की। फेस पेंटिंग और रंगबाजी की प्रतिस्पर्धा हुई। राजपूताना ग्राउंड्स में प्रतिभागियों ने सोलो फाइनल और नटराज इवेंट्स के स्ट्रीट डांस में कड़ी प्रतिस्पर्धा दी। एलटी 3 में एन्क्विज़्टा कार्यक्रम की टीएलसी क्विज़ और स्वतंत्रता भवन में बंदिश की अद्वैत दूसरे दिन के दूसरे भाग में शुरू हुई। राजपूताना ग्राउंड्स में डुओ फाइनल और स्वतंत्रता भवन में ग्रुप फोक भी शानदार ढंग से आयोजित किए गए। रैपर आशु त्रिपाठी और पर्व शर्मा ने अपने अद्भुत और रोमांचक प्रदर्शन से राजपूताना ग्राउंड में उत्साह बढ़ाया। एडीवी ग्राउंड्स में, एमआर केवाई फाइनल, एमआईएसएस केवाई फाइनल और डिजाइन एलेगेंट पूरे किए गए। सभी प्रतिभागियों ने फैशन के बारे में उत्कृष्ट ज्ञान प्रदर्शित किया। निर्णायकगण प्रतिभागियों की क्षमताओं से भी प्रभावित थे।
काशीयात्रा के दूसरे दिन की समाप्ति पर अखिल सचदेवा आत्मा को उत्तेजित करने वाली धुनों के साथ थे। इसके बाद रेवेटर थे, जिन्होंने अपनी ईडीएम बीट्स के साथ रात को यादगार बना दिया। दर्शकगण संगीत कार्यक्रम में रोमांचित थी और उनके जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक था। इन अद्भुत संगीतकारों की बदौलत कार्यक्रम में संगीत का जादू महसूस किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।