डीएवी पीजी कालेज के छात्रों को मिला स्मार्टफोन, विधायक ने गिनाईं सरकार की योजनाएं
वाराणसी। डीएवी पीजी कालेज के पीएन सिंह सभागार में बुधवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने छात्रों में स्मार्टफोन का वितरण किया। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान विधायक ने शिक्षा प्रणाली को बेहतर व कारगर बनाने की दिशा में सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। वहीं विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डीन आफ स्टूडेंट अनुपम कुमार नेमा ने वर्तमान शिक्षा में तकनीकी की जरूरतों पर विचार रखे।
कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल ने बताया कि कालेज के 220 ऐसे गरीब और जरूरतमंद बच्चों का चयन किया गया है। अतिथियों की ओर से उन छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। सरकार की यह योजना युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल है। इससे युवा तकनीकी रूप से सशक्त बनेंगे और उनकी तकनीकी जरूरते पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि यह योजना 50 फीसदी कारगर है। इस उन छात्रों को मदद मिलेगी, जिन्हें सही मायने में स्मार्टफोन की जरूरत है। कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक अजीत सिंह यादव, दीपक शर्मा, प्रताप सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।