बेटे को जेल से न छुड़ाने पर बहू ने की फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश, पड़ोसियों ने बचाया

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर के (कोसड़ा) बस्ती में बुधवार को एक विवाहिता ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। इस बीच परिवार वाले शोर मचाने लगे तभी गांव के दो युवक शोर को सुन पहुंच गए और घर में घुस कमरे का दरवाजा तोड़ कुंडी के सहारे लटकी विवाहिता को बचा लिया।

बताया गया कि बुधवार को विवाहिता का कुछ माह पूर्व रंजीत उर्फ छांगुर राजभर के साथ प्रेम विवाह हुआ था। जिसके बाद से अक्सर घर में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता है। दो दिन पूर्व रंजीत अपने मां और भाभी के साथ विवाद कर मारपीट किया था। जिससे क्षुब्द हो उसकी मां कलावती देवी ने मिर्जामुराद थाने में बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। 

इस बीच पुलिस रंजीत को थाने ले आई। तभी से पत्नी अपनी सास से अपने पति को छुड़ाने की बात कहती थी। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो विवाहिता ने घर के अंदर दरवाजा बंद कर के रूम में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा लिया। जब सास और ननद ने शोर मचाया तो पड़ोस के दो युवक पिंटू यादव व राहुल राजभर ने आनन फानन में कमरे का दरवाजा तोड़ घर में घुस कर विवाहिता को बचा लिया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घर वालो को समझाने बुझाने में लगी रही।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story