कोलकाता की घटना के विरोध में दशाश्वमेध पटरी व्यवसाई संघ ने बुलंद की आवाज़, पैदल मार्च निकाल अपराधियों के लिए कठोर सजा की मांग
वाराणसी। कोलकाता में महिला डॉक्टर से हैवानियत के विरोध में दशाश्वमेध के पटरी व्यवसाइयों ने अपनी आवाज़ बुलंद की। व्यवसाइयों ने शनिवार को गोदौलिया से दशाश्वमेध तक पैदल मार्च निकला।
इस अवसर पर दशाश्वमेध पटरी व्यवसाई संघ विरासत बाजार के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने सरकार से मांग किया कि जिस तरह से हमारे भारत की बेटी के साथ कोलकाता में रेप व हत्या का जघन्य अपराध हुआ है। उन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले एवं बेटी के परिवार को न्याय मिले। इसके साथ ही अपराधियों को ऐसी सजा दी जाए, जो समाज में उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हो। जिससे मानसिक विकृत के लोग इस तरह का अपराध करने से भयभीत हो।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लक्ष्मण केसरी, अनूप गुप्ता, शीला देवी, नरसिंह दास, अजीत जायसवाल,चांदनी श्रीवास्तव, धर्मराज गुप्ता, संजय सिंह, प्रेमचंद पांडेय एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।