दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ ने रैली निकालकर स्वच्छता को किया जागरूक, दिलाई शपथ 

नलस
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान दशाश्वमेध प्लाजा भवन से गौदोलिया चौराहा तक सड़क पर साफ-सफाई की। वहीं स्वच्छता की शपथ दिलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। 

 दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ ने रैली निकालकर स्वच्छता को किया जागरूक, दिलाई शपथ  https://livevns.news/Varanasi/dashashwamedh-patri-traders-association-takes-out-rally-to/cid15399458.htm   अपने शहर से लेकर देश-दुनिया, खेल, धर्म, आध्यात्म, राशिफल, पञ्चाङ्ग तथा फ़िल्म और व्यापार जगत की ताजा-तरीन खबरों को पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Live VNS का ऑफिशियल एंड्रॉएड ऐप।  http://play.google.com/store/apps/details?id=in.livevns.app.native

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "स्वच्छ भारत अभियान" मिशन के तहत दशाश्वमेध पटरी संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्लाजा भवन से गौदोलिया चौराहा तक झाड़ू लेकर सड़कों एवं गलियों की साफ-सफाई की। रैली निकाल कर लोगों को अपने आस-पास स्वच्छ रखने की शपथ दिलाकर स्वच्छता के प्रति क्षेत्रीय जनमानस को जागरूक किया गया। अपने घर, पास-पड़ोस और शहर को साफ-सुथरा रखना हमसभी की जिम्मेदारी है। 

नले

इस अवसर पर धर्मराज गुप्ता, लक्ष्मण केशरी संरक्षक मंडल, संजय सिंह, शीला देवी, नेहा शर्मा, मुन्नी देवी, कुंती देवी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, छोटू झा, प्रेमचंद पांडे, मनोज गुप्ता, संतोष शुक्ला, जग्गू यादव, मनोज यादव, अर्चना चंदवानी, रतन सेठ, बच्चा सेठ सहित सैकड़ों पटरी संघ के लोग उपस्थित रहे।
दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ ने रैली निकालकर स्वच्छता को किया जागरूक, दिलाई शपथ 

दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ ने रैली निकालकर स्वच्छता को किया जागरूक, दिलाई शपथ 

दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ ने रैली निकालकर स्वच्छता को किया जागरूक, दिलाई शपथ 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story