बेसहारा और अनाथ बच्चों का परिवार बनी ‘डेयर संस्था’, अनेकता में एकता का सन्देश देकर मनाया क्रिसमस-डे

christmas
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ स्थित नित्य चैतन्य धारा आश्रम में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिससे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के लोगों ने समाज में अनेकता में एकता का सन्देश दिया। 

christmas

संस्था के डायरेक्टर फादर लीजो ने बताया कि संस्था में अधिकांश वह बच्चे हैं, जो सड़कों पर भिक्षा मांगते है, अनाथ हैं या फिर जिनके मां-बाप बहुत गरीब है। जो अपने बच्चों को नहीं पाल सकते, ऐसे बच्चों को हमारी संस्था शरण देती है। उन्हें अच्छे से अच्छे विद्यालयों में दाखिला कराकर शिक्षित बनाती है और उनका पालन - पोषण करती है। 

christmas

कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर रिचर्ड, फादर जिलो, प्रभु दयाल, रोबिन सिस्टर जोसीना, मंजू, सुलेखा आदि लोग उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story