दबंगों ने कब्ज़ा कर ली महिला की जमीन, शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई, सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
प्रार्थिनी का आरोप है कि ये लोग उनकी जमीन पर रास्ते को अवरुद्ध करने के लिए बाधाएं पैदा करते हैं और मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आते हैं। इसके अलावा, भावना जायसवाल पर भी आरोप है कि वह प्रार्थिनी के परिवार को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देती रहती है। इस संबंध में प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि कई बार थानाध्यक्ष जैतपुरा को शिकायत दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
घटना 23 सितंबर 2024 की रात की है, जब प्रार्थिनी की जमीन की दीवार और टीन शेड को उपरोक्त लोगों ने गिरा दिया। जब इसका विरोध किया गया, तो उन्हें धमकी दी गई कि थाने में शिकायत करने से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि जैतपुरा थाने में उनकी गहरी पैठ है।
साधना यादव और उनके परिवार ने मीडिया से बातचीत में अपनी चिंता जाहिर की, कि वह इस समय अत्यधिक डरे हुए हैं और किसी भी समय उनके परिवार पर कोई गंभीर हमला हो सकता है। इस बातचीत में सोनी यादव, गुड़िया यादव, पूजा यादव, सीमा यादव, लक्ष्मी यादव, मनोज यादव, बब्लू यादव आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।