काशी में साइक्लोथान प्रतियोगिता का आयोजन, 05 नवम्बर दिन-रविवार प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी- 2023 के अन्तर्गत साइक्लोथान का आयोजन 05 नवम्बर दिन-रविवार को प्रातः 6:00 बजे से किया गया है।

VV

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। जिसमे पहला 18 वर्ष से कम उम्र की प्रतियोगिता उदय प्रताप कालेज से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन चौराहा, पहड़िया, आशापुर चौराहा होते हुए सारनाथ म्यूजियम पर समाप्त होगी। जबकि दूसरा 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रतियोगिता सारनाथ म्यूजियम से प्रारम्भ होकर रिंग रोड, हरहुआ चौराहा, संत अतुलानन्द स्कूल होते हुए उदय प्रताप कालेज पर समाप्त होगी।

पहला 18 वर्ष से कम उम्र की प्रतियोगिता के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को नोडल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी तथा दूसरा 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रतियोगिता के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) को नोडल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया हैं कि उक्त समस्त कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी का कार्य महाप्रबन्धक, स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जायेगा। पुलिस उपायुक्त यातायात, कमिश्नरेट, वाराणसी द्वारा उक्त कार्यक्रम हेतु चिन्हित मार्गों पर रुट डायवर्जन, पिकेट तैनाती एवं स्कोर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम की समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story