मिर्जामुराद में तेज रफ़्तार ऑटो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव स्थित नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर किसान इंटरमीडिएट कालेज के समीप मंगलवार की दोपहर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक ऑटो साइकिल में टक्कर मारते हुए कालेज के बाउंड्री भीड़ गई। जिसमें ऑटो के चपेट में आने  से साइकिल सवार क्षेत्र के प्रतापपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी सुभाष विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू (43) वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये।

मौके से ऑटो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने साइकिल सवार को इलाज हेतु एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने सुभाष विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया।

 मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था व घर पर ही रहकर फर्नीचर बनाने काम करता था।मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र है। युवक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी इंदु देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
 

Share this story