वाराणसी : सीआरपीएफ जवानों ने सीखी योग की बारीकियां, नमो घाट पर हुआ योगाभ्यास
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नमो घाट पर सोमवार को योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीआरपीएफ 95वीं बटालियन के जवानों ने योग की बारीकियां सीखीं। इसके जरिये योग से निरोग रहने का संदेश दिया।
योग दिवस सप्ताह के तीसरे दिन इस वर्ष के थीम योग फॉर हेल्थ एंड सोसाइटी यानी योग स्वयं और समाज के साथ व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से गोवर्धन पूजा समिति एवं नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के सदस्यों के साथ 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ एवं गंगा हरिमिता उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह की देखरेख में योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में करीब 400 से ज्यादा लोगों ने योगा प्रोटोकॉल के तहत योग किया। लोगों ने योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देने का प्रयास किया कि योग से जुड़े और स्वस्थ रहें। योगाचार्य अभय स्वाभिमानी, सुशील गुप्ता, रक्षा कौर ने लोगों को कपालभाति भ्रामरी अनुलोम विलोम का लाभ बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू, महामंत्री पारस यादव पप्पू, एवं उपाध्यक्ष दिनेश यादव पप्पू, विजय यादव एडवोकेट की ओर से 95 बटालियन सीआरपीएफ के ड्यूटी कमान अधिकारी आलोक कुमार, उप कमांडेंट नवनीत कुमार, सहायक कमांडेंट अभिषेक सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनिल सिंह ब्रांड एंबेसडर गंगा हरतिमा उत्तर प्रदेश, प्रवीण सिंह ने योग गुरु सुशील गुप्ता को केसरिया अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया।
95वीं बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों ने गोवर्धन पूजा समिति अध्यक्ष महामंत्री एवं योगाचार्य को स्मृति चिह्न देकर अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। वहां उपस्थित सभी योग साधकों को 95 बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से योगा टी-शर्ट भी सप्रेम भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में आलोक कुमार एवं अभिषेक सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। इसमें 95 बटालियन के निरीक्षक कुमार राजीव एवं वाहिनी के अधिकारी तथा जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।