25 हजार का इनामिया गौ तस्कर गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस भी बरामद
Apr 13, 2024, 19:20 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। लंका पुलिस ने रविदास पार्क के पीछे बबुरानी क्षेत्र से 25 हजार रुपए के इनामिया वांछित चल रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पशु तस्कर साजिद गौसिया मस्जिद के पास फरीदपुर बरेली का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
आरोपी वर्ष 2023 में पशु निवारण अधिनियम के तहत लंका में मुलजिम बना था। उसके बाद से पुलिस से बचकर रहता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा, बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा, उप निरीक्षक रोहित सिंह यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।