किशोरी को भगाने के मामले में मिली जमानत, 50-50 हजार के दो जमानत व बंधपत्र पर रिहा करने का आदेश
प्रकरण के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी वादी मुकदमा ने बड़ागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसकी 13 वर्षीय बहन को बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्थित अपने ननिहाल में रहने वाला सरावां, कपसेठी निवासी आरोपित हर्षित दूबे उर्फ प्रियांशु उर्फ किशन दूबे बहला-फुसलाकर अपने साथ कही भगा ले गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी बहन का कहीं पता नहीं चला।
इस मामले में बड़ागांव पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया था। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गयी वादी मुकदमा आए दिन अपनी बहन को मारता-पीटता था, जिसके चलते वह स्वयं घर छोड़कर चली गयी थी। इस बात की पुष्टि किशोरी द्वारा मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में भी है। अदालत ने पत्रावली के अवलोकन के बाद आरोपित को जमानत दे दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।