मोहनसराय में सड़क दुर्घटना में दंपति गंभीर रूप से घायल, चालक बोलेरो समेत फरार
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन में रविवार को बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी। जिसमें बच्चों समेत दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
मोहनसराय बैरवन स्थित रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर हाईवे पर जा रही बोलेरो ने अलग-अलग दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार बच्चों के साथ पति- पत्नी गंभीर रूप से हुए घायल हो गये। घटना के बाद मौके से बोलोरो फरार हो गया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की जाँच पड़ताल में जुट गयी। मौके पर भारी भीड़ जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।