काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे दंपति की बाइक में पिकअप ने मारी टक्कर, तीन घायल
जानकारी के मुताबिक, भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के डेहरिया दयाराम निवासी जयप्रकाश मिश्रा (32) वर्ष व पत्नी सविता मिश्रा (30 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गये। वही पिकअप चालक कलीम खान भी मामूली रूप से चोटिल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पर पहुंचे एसआई दिगम्बर उपाध्याय ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कछवांरोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। बाइक सवार पति पत्नी वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। पिकअप चालक तरबूज लेकर राजातालाब मंडी में जा रहा था। घटना के बाद तरबूज हाईवे पर फैल गया। पुलिस ने पिकअप सीधा करवाने के बाद हाईवे पर बिखरे तरबूज को हटवाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।