BHU में बन गया काउंटर, जल्द शुरू होगी पांच तरह की जांच
वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में आने वाले मरीजों को सीसीआई लैब में पैथालाजी से जुड़ी पांच तरह की जांच की सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए काउंटर बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही जांच शुरू होने की उम्मीद है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
मरीजों को भागदौड़ से छुटकारा दिलाने के लिए सीसीआई लैब में फीस काउंटर के पास ही चार काउंटर भी बनाए गए हैं। यहां माइक्रोबायोलाजी के साथ ही पैथालाजी से जुड़ी जांच के लिए सैंपल लेने की व्यवस्था होनी है। हालांकि अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है।
आईएमएस बीएचयू निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि सीसीआई लैब में ही पैथालाजी से जुड़े काउंटर बनवाए गए हं। बहुत जल्द ही अस्पताल में सैंपल लेने की व्यवस्था करवाई जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।