हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में देव दीपावली समितियों एवं अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर घाटों पर दीप प्रज्वलन हेतु देव दीपावली समितियों एवं अधिकारियों की समन्वय बैठक आयुक्त ऑडिटोरियम में आयोजित हुई। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों पर पर्याप्त साफ- सफाई के साथ ही लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से जिन तालाबों एवं कुंडों पर देव दीपावली का कार्यक्रम आयोजित होता है, उनकी भी साफ- सफाई तथा वहां पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था समय से सुनिश्चित हो जाय।

F

घाटों के प्रभारी अधिकारी समितियों से समन्वय बनाकर दीप प्रज्वलन हेतु पर्याप्त मात्रा में तेल, दिया व बाती समय से उपलब्ध करा दें। देव दीपावली कार्यक्रम के पश्चात तत्काल घाटों की साफ- सफाई व दियों को इकट्ठा करने हेतु नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा लिया जाय। घाटों की समितियां भी अपने स्तर से वालंटियार तैनात कर लें। बैठक के दौरान गंगा पार दीप प्रज्वलन, वीआईपी आगमन प्रस्थान, पार्किंग व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई।

CV

उक्त अवसर पर उपनिदेशक पर्यटन, सहायक नगर आयुक्त, केंद्रीय देव दीपावली समिति के अध्यक्ष वागीश मिश्र, हिंदू युवा वाहिनी के अंबरीश सिंह भोला, पर्यटन सूचना अधिकारी नितिन दिवेदी, नवीन सिंह सहित संबंधित अधिकारी गण ,घाट समितियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

ZX

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story