ठेकेदार ने नहीं कराई मिट्टी की भराई, लगेगी पेनाल्टी, वीडीए उपाध्यक्ष ने ट्रांसपोर्ट नगर कार्य का लिया जायजा
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर प्रथम चरण के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। उन्होंने ठेकेदार की ओर से मिट्टी की भराई न कराने पर जमकर फटकार लगाई। वहीं एक्सईएन को पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता निर्माण को निर्देशित किया कि मिट्टी की भराई का कार्य यथाशीघ्र संपन्न कराएं। प्रभारी अधिकारी संपत्ति को निर्देशित किया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर प्रथम चरण के अंतर्गत 107 प्लाटों की लॉटरी यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। टीपी नगर प्रथम चरण के बगल में ही मेडिकल इक्विपमेंट ट्रीटमेंट की फैक्ट्री है, वह जमीन भी प्राधिकरण की है। अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद इसको भी ई ऑक्शन में लगवाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता की जांच करने के लिए थर्ड कंपनी को भी बुलाया गया था। इस दौरान सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, आनंद मिश्रा अधीक्षण अभियंता, अरविंद शर्मा अधिशासी अभियंता, प्रभात कुमार नगर नियोजक, राजीव जायसवाल, प्रभारी अधिकारी संपत्ति, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा आदि अधिकारी गण तथा एक थर्ड कंपनी जिसको परीक्षण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण करने हेतु बुलाया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।