पोल पर बिजली बनाते समय करेंट से संविदा लाइनमैन की मौत, परिजनों ने उपकेंद्र पर शव रखकर किया हंगामा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाना के पयागपुर गांव में पोल पर चढ़कर बिजली की खराबी को दुरूस्त करते समय संविदा लाइनमैन करेंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने उपकेंद्र पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही। 

vns

टोडरपुर निवासी धर्मराज राजभर (35 वर्ष) बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वह मंगलवार की शाम पोल पर चढ़कर बिजली की खराबी को ठीक कर रहा था। उसी दौरान करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए। 

vns

परिजन शव लेकर उपकेंद्र पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इससे उपकेंद्र पर उहापोह की स्थिति बन गई। परिजन उचित मुआवजा की मांग करने लगे। घटना से परिजनों को गहरा आघात लगा है। पिता गुलाब राजभर तथा मां सुमन देवी व पत्नी माया देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना के बाद राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी व कस्बा चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।

Share this story