कमिश्नरेट मुख्यालय का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, बिल्डिंग की ड्राइंग फाइनल

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में कमिश्नरेट मुख्यालय का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसके लिए शासन स्तर से बिल्डिंग की ड्राइंग फाइनल हो गई है। अब पुलिस आवास निगम एस्टीमेट बनाएगा और फिर पैसा स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

मालूम हों कि वाराणसी में मार्च 2021 में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ था। तब तय हुआ था कि कमिश्नरेट मुख्यालय की बिल्डिंग पुलिस लाइन के सामने बनाई जाएगी। यह बिल्डिंग भूतल सहित सात मंजिला होगी। भूतल के नीचे दो मंजिला बेसमेंट होगा। इसका उपयोग वाहन पार्किंग के लिए किया जाएगा।

अफसरों के अनुसार मुख्यालय की जो बिल्डिंग बनेगी, वह काशी की धर्म, कला और संस्कृति सहित यहां की अन्य विशिष्टताओं का अहसास कराएगी। इसके साथ ही कमिश्नरेट मुख्यालय की बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है। बिल्डिंग की ड्राइंग फाइनल हो गई है। पुलिस आवास निगम एस्टीमेट जल्द बनाकर शासन को भेजेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story