बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से हो रहा था निर्माण, वीडीए ने किया सील, मची खलबली
वाराणसी। अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए की टीम ने चंदौली के मुगलसराय वार्ड के गोधना और वाराणसी के नगवां वार्ड में दो अवैध निर्माण को सील करा दिया। कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
मुगलसराय वार्ड के गोधना में नीरज सिंह ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर वीडीए ने अप्रैल में नोटिस भेजी थी। इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद वीडीए प्रवर्तन दल ने सोमवार को स्थल को सील कर दिया। वहीं पुलिस अभिरक्षा में सतत निगरानी में सुपुर्द कर दिया। जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार और अवर अभियन्ता पीएन दुबे की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
वहीं नगवां वार्ड निवासी रमेश जायसवाल,आशीष अग्रवाल व आनन्द अग्रवाल वगैरह ने महामना नगर कालोनी, सुन्दरपुर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 50' x 60' के क्षेत्रफल में भूतल पर कॉलम का निर्माण कराया जा रहा था। अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद निर्माण जारी रखने पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियन्ता आरके सिंह प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे। अवैध निर्माण को सील करा दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।