सार्वजनिक शौचालय का रोका निर्माण, तोड़फोड़ करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश

pubic toilet in sarnath
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के कपिलधारा में शुक्रवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब दर्जनों अराजक तत्वों ने सार्वजनिक पंचक्रोशी धर्मशाला में बन रहे सरकारी शौचालय निर्माण को रोकने के साथ भवन निर्माण सामग्री को फेंकना शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने मिस्त्री और लेबरों को पीटना शुरू कर दिया। जिसके कारण क्षेत्र में माहौल बिगड़ गया। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही उत्पात मचाने वाले लोग भाग निकले। 

जानकारी के मुताबिक, पंचक्रोशी परिक्रमा के अंतिम पड़ाव कपिलधारा में धर्मशाला नम्बर 6 में चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय के कोटे से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था। तभी इलाके के कुछ लोग पहुंचकर निर्माण हो रहे शौचालय की दीवार को ध्वस्त कर नारेबाजी करने लगे। भीड़ का नेतृत्व कर रहे विजय जायसवाल ने कहा कि धर्मशाला जैसे धार्मिक स्थल पर शौचालय का निर्माण नहीं होना चाहिए। धर्मशाला से बाहर शौचालय का निर्माण करें जिससे क्षेत्रीय लोगों को कोई आपत्ति नहीं होगी। 

pubic toilet in sarnath

प्रदर्शन करने वालों में विजय जायसवाल, राजेश शर्मा, रमेश गौंड, गोपाल प्रसाद जायसवाल, किशन सोनकर, भरत जायसवाल प्रमुख रूप से रहे। वहीं, सारनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान कर कानून का मख़ौल उड़ाने वाले को चिन्हित किया जा रहा है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story