तीन दिन ठप विद्युतापूर्ति के खिलाफ कांग्रेसियो ने किया धरना-प्रदर्शन

वाराणसी। तीन दिनों से ठप विद्युतापूर्ति से बेहाल जनता और अस्त व्यस्त जनजीवन के बीच रविवार को कांग्रेसियो ने गजोखर स्थित विद्युत स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया।
गजोखर स्थित 220 एमबीए विद्युत केंद्र हुए धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहाकि आज जनता बेहाल है। न कोई जनप्रतिनिधि दिखाई दे रहा और न ही सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है। जनता बेहाल है। दो घण्टे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान श्रीप्रकाश सिंह,राजीव कुमार राजू, शांतनु राय, विघ्नेश्वरानंद उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, रिशु सिंह, अंजनी पांडेय, सावन राजभर, चुन्नू सिंह, वृजेश विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, रविंद्र कुमार, चक्रवर्ती पटेल व राकेश कनौजिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता रहे।
गजोखर पॉवर प्लांट में खराबी से आधा दर्जन उपकेन्द्र ठप
बिजली हड़ताल समाप्त होने की सूचना के बावजूद सायंकाल तक विद्युतापूर्ति बहाल नही हो पाई। इससे पेयजल नलकूप के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शो पीस बन गए। क्षेत्र के आधा दर्जन विद्युत उपकेंद्र बन्द रहे। बताते हैं गजोखर पावर स्टेशन में सूक्ष्म गड़बड़ी के चलते आपूर्ति ठप हो गई है।
इस बाबत एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित ने बताया कि गजोखर पॉवर स्टेशन में शनिवार को आई आंधी पानी के दौरान खराबी आ गई थी। इसे दूर करने का प्रयास जारी है। देर शाम तक आपूर्ति बहाल हो सकेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।