कांग्रेसजनों ने कैंडल मार्च निकालकर मजदूर मेवा लाल को दी श्रद्धांजलि, 50 लाख मुआवजे और नौकरी की मांग, मृतक के परिजनों से की मुलाकात
वाराणसी। रामनगर बलुआ घाट पर नवनिर्मित गुंबद के गिरने से दुखद रूप से मारे गए मजदूर मेवा लाल की याद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में शास्त्री चौक से कैंडल मार्च शुरू होकर बलुआ घाट पहुंचा, जहां मेवा लाल की मौत हुई थी। वहां कांग्रेस जनों ने पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा, मृतक को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इस मौके पर राघवेंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस इस मुश्किल समय में पूरी तरह से मृतक के परिवार के साथ खड़ी है। चौबे ने इस हादसे को प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का परिणाम बताया, जिसके कारण एक निर्दोष मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और लूट जारी है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
राघवेंद्र चौबे ने सरकार से मांग किया कि मृतक मेवा लाल के परिवार को तुरंत 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि परिवार की आर्थिक मदद हो सके।
इस कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ ओमप्रकाश ओझा, सपा नेत्री पूजा यादव, वकील अंसारी, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. मुनीर, रोहित दुबे, प्रमोद वर्मा, अरविंद कुमार, विपिन सिंह, यासीन राइन, डॉ. इनाम, राजा हाफिज, शरीफ, शाहिल राइन, लवकुश चौरसिया, बबलू बिंद, श्याम कुमार विश्वकर्मा, रवि प्रताप सिंह, मुकीम अहमद, अनिल सिंह, रंजना गुप्ता, गुरु प्रसाद, सुरेश बघेल, भगवती श्रीवास्तव, सुजात खान, राजेंद्र मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतनाम सिंह ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।