ईवीएम की निगरानी करेंगे कांग्रेसी, महानगर अध्यक्ष बोले, इस बार नहीं दोहराने देंगे विस चुनाव का इतिहास 

l
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए पहड़िया मंडी पहुंच चुकी हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया जाएगा। इसी सिलसिले में पहड़िया मंडी पहुंचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने सरकार व प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस कार्यकर्ता ईवीएम की निगरानी करेंगे। 

 matdan

राघवेंद्र चौबे वाराणसी से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि काशीवासियों का प्यार अजय राय को मिला है। समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है। ईवीएम के मुद्दे पर बोले, शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद ही हम सभी पहड़िया मंडी पहुंच गए। 

 ईवीएम की निगरानी करेंगे कांग्रेसी, महानगर अध्यक्ष बोले, इस बार नहीं दोहराने देंगे विस चुनाव का इतिहास

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता 4 तारीख की सुबह तक ईवीएम की निगरानी करेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव 2022 का इतिहास नहीं दोहराने दिया जाएगा। काशी की जनता ने ईमानदारी के साथ अपना मत दिया है, उसके अनुरूप ही चुनाव का परिणाम आए, इसके लिए हम सभी मुस्तैदी से यहां डंटे हैं।

ईवीएम की निगरानी करेंगे कांग्रेसी, महानगर अध्यक्ष बोले, इस बार नहीं दोहराने देंगे विस चुनाव का इतिहास

ईवीएम की निगरानी करेंगे कांग्रेसी, महानगर अध्यक्ष बोले, इस बार नहीं दोहराने देंगे विस चुनाव का इतिहास

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story