विकास कार्य में हुए पेड़ों के कटाई की क्षतिपूर्ति करेगी कांग्रेस, कचहरी परिसर से युवा कांग्रेस ने शुरू किया पौधरोपण अभियान
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता विकास सिंह ने बताया कि मंगलवार से युवा कांग्रेस ने पूरे जिले में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस क्रम में आगे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधरोपण का वृहद कार्यक्रम पूरे जनपद में किया जाएगा। इस दौरान आठों विधासभा में बूथ स्तर पर यह पौधरोपण किया जाएगा। ताकि जनपद में पिछले दिनों सड़क विस्तारीकरण और हाईवे निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई कर जो पर्यावरण की क्षति हुई है, उसमें कुछ सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य वाराणसी जनपद को हराभरा करना है, ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके और पक्षियों को इस कंक्रीट के जंगल में जीवित रहने के लिए आसरा मिले। उन्होंने कहा कि उनका यह पौधरोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व हमारे बार के सम्मानित अधिवक्ता विकास सिंह ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक सरहनीय पहल की शुरुआत की है। उनके द्वारा दिए गए सैकड़ों पौधों से कचहरी परिसर को हरा भरा किया जाएगा। कचहरी परिसर को हराभरा रखने का प्रयास पूर्व में भी मेरे द्वारा किया गया है। अधिवक्ता विकास सिंह का अपने कचहरी परिसर को हराभरा रखने के लिए किए गए योगदान की बार एसोसिएशन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जाती है। उनके इस सराहनीय योगदान से हम सभी अधिवक्ताओं को सीख लेनी चाहिए और अपने कचहरी परिसर को हराभरा और साफ- सुथरा रखने का सदैव प्रयास करना चाहिए।
पौधरोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला अधिवक्ता यामिनी शर्मा, सुनील मिश्रा, मनीष राय, सतीश यादव, अमनदीप सिंह, जुनैद जाफरी, अंबरीश सिंह, विवेक सिंह, आदित्य राय, अखिलेश सिंह, पियूष राय, गिरीश गिरी, संजय यादव, सैयद असद, सलीम सिद्दकी, अमन रजा, दुर्गा गुप्ता, मान सिंह, अमित कुमार सिंह समेत कई अधिवक्तागण शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।