विकास कार्य में हुए पेड़ों के कटाई की क्षतिपूर्ति करेगी कांग्रेस, कचहरी परिसर से युवा कांग्रेस ने शुरू किया पौधरोपण अभियान

plantation by congress
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। युवा कांग्रेस के पौधरोपण अभियान की शुरुआत मंगलवार को कचहरी परिसर से हुई। युवा कांग्रेस व बनारस बार के ओर से आयोजित इस पौधरोपण कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण की रक्षा व कचहरी परिसर को हराभरा रखने का संकल्प लेते हुए पौधरोपण किया। 

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता विकास सिंह ने बताया कि मंगलवार से युवा कांग्रेस ने पूरे जिले में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस क्रम में आगे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधरोपण का वृहद कार्यक्रम पूरे जनपद में किया जाएगा। इस दौरान आठों विधासभा में बूथ स्तर पर यह पौधरोपण किया जाएगा। ताकि जनपद में पिछले दिनों सड़क विस्तारीकरण और हाईवे निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई कर जो पर्यावरण की क्षति हुई है, उसमें कुछ सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य वाराणसी जनपद को हराभरा करना है, ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके और पक्षियों को इस कंक्रीट के जंगल में जीवित रहने के लिए आसरा मिले। उन्होंने कहा कि उनका यह पौधरोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। 

plantation by congress

इस अवसर पर बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व हमारे बार के सम्मानित अधिवक्ता विकास सिंह ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक सरहनीय पहल की शुरुआत की है। उनके द्वारा दिए गए सैकड़ों पौधों से कचहरी परिसर को हरा भरा किया जाएगा। कचहरी परिसर को हराभरा रखने का प्रयास पूर्व में भी मेरे द्वारा किया गया है। अधिवक्ता विकास सिंह का अपने कचहरी परिसर को हराभरा रखने के लिए किए गए योगदान की बार एसोसिएशन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जाती है। उनके इस सराहनीय योगदान से हम सभी अधिवक्ताओं को सीख लेनी चाहिए और अपने कचहरी परिसर को हराभरा और साफ- सुथरा रखने का सदैव प्रयास करना चाहिए। 

plantation by congress

पौधरोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला अधिवक्ता यामिनी शर्मा, सुनील मिश्रा, मनीष राय, सतीश यादव, अमनदीप सिंह, जुनैद जाफरी, अंबरीश सिंह, विवेक सिंह, आदित्य राय, अखिलेश सिंह, पियूष राय, गिरीश गिरी, संजय यादव, सैयद असद, सलीम सिद्दकी, अमन रजा, दुर्गा गुप्ता, मान सिंह, अमित कुमार सिंह समेत कई अधिवक्तागण शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story