कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे का आरोप: "मोदी सरकार संविधान और कानून की अवहेलना कर अपने हित साध रही है"

raghvendra chaubey
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चौबे ने कहा कि पिछले दस वर्षों से मोदी सरकार ने संविधान और कानूनों को नजरअंदाज करते हुए देश को चलाने का काम किया है। इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हैं, जिनका कार्यकाल 29 जुलाई को समाप्त हो चुका है, लेकिन बिना किसी अधिसूचना के वे अब भी पद पर बनी हुई हैं। चौबे ने इसे मोदी सरकार की मनमानी का स्पष्ट उदाहरण बताया।

राघवेन्द्र चौबे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की, ताकि देश और राज्य में संवैधानिक व्यवस्था बनी रह सके। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उनका हर कदम लोकतंत्र और संविधान को कुचलने की साजिश होती है। चौबे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कभी भी भाजपा की तानाशाही को सफल नहीं होने देंगे और उनके मंसूबों को नाकाम करेंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story