कांग्रेसजनों ने वकीलों को दिया समर्थन, रामनगर में वाराणसी की रजिस्ट्री कराए जाने पर लामबंद हैं अधिवक्ता 

z
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के भेलूपुर समेत अन्य इलाकों की रजिस्ट्री रामनगर में कराए जाने के आदेश के खिलाफ लामबंद वकीलों को कांग्रेसजनों का समर्थन मिल गया है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने शनिवार को कचहरी में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन व दी बनारस बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आंदोलनरत अधिवक्ताओं को अपना समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान उनकी मांगों को जायजा बताते हुए आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिलाया। 

x

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष व अधिवक्ता राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक पत्र जारी कर सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ का समर्थन किया है। अधिवक्तागणों की लड़ाई जायज है। जो अधिवक्तागण आमजनों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हैं, वह आज स्वयं की लड़ाई के लिए धरनारत हैं।  यह सरकार के लिए शर्म का विषय है। वाराणसी से भाजपा के एक मंत्री स्टाम्प व पंजीयन मंत्री हैं क्या उन्हें भी अधिवक्तागणों की मांग नही दिख रही है। शहर दक्षिणी से विधायक भी अधिवक्ता हैं, क्या उन्हें भी अधिवक्ता समाज से मतलब नहीं है। हम कांग्रेसजन अधिवक्ताओं के साथ डंट कर खड़े हैं। 

उन्होंने कहा कि जो अधिवक्ता दूसरे के लिए न्याय के लिए लड़ सकता है, वह अपने अधिकारों के न्याय को भी इस सरकारी तानाशाहों से छीन सकता है। कांग्रेस पार्टी दी सेंट्रल बार एसोसिएशन, दी बनारस बार एसोसिएशन ,वाराणसी के मांगो का समर्थन करती है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव फ़साहत हुसैन बाबू, कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिं,ह विधि विभाग के जिला अध्यक्ष लोकेश सिंह, महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, रोहित दुबे, आशीष गुप्ता, महेश चौबे, सैय्यद अफाक हुसैन शान, अशोक कुमार, वकार अहमद सिद्दीकी, विरेंद्र पण्डित, राजेश कुमार गुप्ता, विंध्याचल चौबे, विनोद कुमार शुक्ला आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story