राहुल गांधी के पुतला दहन के विरोध में पुलिस कमिश्नर से मिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल मिला, भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर FIR की मांग

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कांग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने शनिवार को  पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। यह प्रतिनिधिमंडल एडवोकेट अशोक सिंह (प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ) और एडवोकेट लोकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा था।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीते गुरुवार को भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल और कोषाध्यक्ष सुयश अग्रवाल के नेतृत्व में आर्यन पांड्या, मिलन केशरी, सुशील सेठ, अभिषेक, हिमांशु, किशन सेठ, श्रीजीत सिंह, युग तिवारी, साहिल सोनकर, भास्कर समेत अन्य भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला जलाया और उनके खिलाफ अभद्र व असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का आरोप है कि यह पूरा कृत्य स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में हुआ, लेकिन पुलिस ने न तो उन्हें रोकने का प्रयास किया और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि यदि यही कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया होता, तो उन पर तत्काल कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो जाता।

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने इस घटना को कानून-व्यवस्था और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताते हुए कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि जिन भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अशोभनीय आचरण किया है, उनके खिलाफ उचित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, शिवानंद राय, नेहा शादाब, अशोक सिंह, विरेन्द्र पंडित, डिंपल सिंह, अशोक कुमार, कृष्णानंद सिंह, कौशल शर्मा और उमेश सिंह सहित कई अन्य नेता शामिल रहे।
 

Share this story