गरीबों में खिचड़ी बांटकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मनाया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन, दीर्घायु की कामना

Rahul gandhi birthday
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दशाश्वमेध स्थित खिचड़िया बाबा मन्दिर पर गरीबों में खिचड़ी वितरण किया। कांग्रेसजनों ने ईश्वर से राहुल गांधी के दीर्घायु की कामना की। कामना की गई की हम सबके जन नेता राहुल गांधी जी को दीर्घायु प्रदान करें।

राहुल गांधी के 54वें जन्मदिवस पर इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के विचारों को आत्मसात करने और भारत में कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से संविधान और आरक्षण पर खतरे की घंटी बज रही थी, ऐसे कठिन समय में राहुल गांधी जी ने पूरे भारत की यात्रा अपने कदमों से कर यह पूरे देश को संविधान के प्रति, देश के प्रति आगाह किया। यह उनके कठिन प्रयासों का ही प्रतिफल है कि आज भारत का संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र की जड़े और अधिक मजबूत हुई। हम सबको उनके प्रयासों को और अधिक ताकत देनी होगी ताकि 2027 का चुनाव में हम उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बना सकें ।

कार्यक्रम का संचालन महानगर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मनीष मोरोलिया ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश ओझा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश शंकर पांडेय, ब्रह्म दत्त त्रिपाठी, आकाश त्रिपाठी, आकाश मेहरोत्रा, विवेक यादव, नरसिंह दास वर्मा, समाजवादी पार्टी के सचिव रवि यादव, वार्ड अध्यक्ष दीपक यादव, कृष्णा दीक्षित, आकाश प्रसाद, रमेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन परिवार के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story