पिंडरा में 72 बीघा जमीन अधिग्रहण मामले में आंदोलनरत किसानों को कांग्रेस का समर्थन, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर की कार्रवाई तत्काल रोकने की मांग

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के मानापुर में 72 बीघा जमीन के अधिग्रहण को लेकर आंदोलनरत किसानों को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को किसानों से मुलाकात कर उनके पक्ष में संसद से सड़क तक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई को तत्काल रोकने की मांग की।

अजय राय ने कहा कि तहसील प्रशासन के अधिग्रहण नीति का विरोध करते हुए किसानों की खड़ी फसल को रौंद दिया और उनके मकानों को गिरा दिया गया। यह सरकार पूरी तरीके से बुलडोजर की सरकार है। गरीबों को सताने वाली सरकार है , यहां के किसान इस जमीन पर 97 साल से रह रहे हैं।

varanasi news

पिंडरा के मानापुर में आंदोलनरत किसानों के विरोध प्रदर्शन में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध जताया है। महीनों से धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल कार्यकर्ताओं के साथ शुकवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे।

उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को कॉरपोरेट घरानों और भाजपा का रिमोट बताया, कहा कि प्रशासन को अपना फैसला वापस लेना होगा। इस भूमि का मामला न्यायालय में लंबित है और हम एसडीएम के खिलाफ कंटेम ऑफ कोर्ट करेंगे।

varanasi news

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसानों के रोजी-रोटी का एकमात्र साधन ही खेती था, उसे भी नष्ट कर दिया गया। किसान काशीद्वार योजना में अपनी जमीन नहीं दिए, इसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अगर किसान अपनी जमीन काशी द्वारा योजना में दे दिए होते तो यहां गुजरातियों को लाकर बसा दिया गया होता।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, अशोक सिंह, विनोद सिंह, आशीष पटेल, राकेश सिंह रिशू, लोकेश कुमार, सतीश चौबे, धर्मेंद्र कुमार सिंह, कैलाश नाथ, राजीव राम, मुन्ना, संतोष पटेल, मोहसिन, समेत आपके साथ हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story