बनारस में नीतीश कुमार की जनसभा पर मंडराए संशय के बादल, मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

shrawan kumar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी सरकार व वाराणसी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि नीतीश के जनसभा के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। 

इतना ही नहीं, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रस्तावित जनसभा स्थल जगतपुर स्थित इंटर कॉलेज के प्रबंधक को धमकी देने का भी आरोप लगाया है। श्रवण ने कहा है कि बीजेपी सरकार में लोकतंत्र खतरे में है। नीतीश कुमार की लोकप्रियता से बीजेपी सरकार घबरा गई है। अब जनसभा स्थल के लिए नई जगह तलाशी जा रही है। 

बता दें कि 24 दिसंबर को वाराणसी में नीतीश कुमार की जनसभा प्रस्तावित थी। अब इसके लिए परमिशन अथवा जगह न मिलने पर इस तारीख पर भी संशय मंडराने लगा है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story