पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचा फरियादी, घर जलने पर 10 लाख मुआवजे की मांग की, मंत्री बोले, खत्म हो गया है सांसद कोटे का पैसा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को जनसुनवाई की। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इसी बीच बसंत पट्टी गंगापुर निवासी मनोज कुमार अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। उन्होंने गैस लीकेज से अपना घर जल जाने की बात बताई और 10 लाख मुआवजा की मांग की। इस पर राज्यमंत्री ने सांसद कोटे का पैसा खत्म होने की बात कही। 

राज्यमंत्री ने फरियादी को अक्टूबर अथवा मार्च में आने की बात कही। वहीं मनोज कुमार का कहना रहा कि सांसद कोटे में लगभग 5 करोड रुपये आते हैं। इतनी जल्दी इतना पैसा कैसे खत्म हो गया। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि घर जल गया है, ऐसे में प्रशासन स्तर से जो भी मदद उन्हें मिल जाए, ताकि अपना घर बनवा सकें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story