BHU के शताब्दी हाल में प्रतियोगिता, G-20 के बाबत हुई चर्चा 

u
 वाराणसी। बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी भवन हाल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें G-20 को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 


बीएचयू में प्रोफेसर पीके सिंह तथा छात्र समन्वयक के सहयोग से जी-20 के संबंध में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 ग्रुप ने भाग लिया। जिसमें प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद 10 ग्रुप को फाइनल राउन्ड के लिये चुना गया।

प्रतियोगिता में विजेता के रूप में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय का चुनाव किया गया। सभी ने प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण तरीके और उत्साह की अत्यधिक सराहना की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story