फसल बर्बाद होने पर 72 घंटे में मिलेगा मुआवजा, इन नंबरों पर करें शिकायत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिस भी बीमिक किसानों की फसल मौसम के प्रतिकूल प्रकोप की वजह से खराब होगी, उसे 72 घंटे के अंदर मुआवजा मिलेगा। किसान को टोल फ्री नंबर पर फोनकर शिकायत दर्ज करानी होगी। 

जिला कृषि अधिकारी संगम मौर्या ने बताया कि किसान टोल फ्री नंबर 18008896868 और 18002091111 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि टोल फ्री नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा तो राजकीय बीज गोदाम अथवा जिला कृषि अधिकारी दफ्तर में संपर्क कर लिखित शिकायत कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story