वाराणसी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला विशेष प्रशिक्षण

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत सोमवार को चिरईगांव ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए संवेदीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संचारी और गैर-संचारी रोगों के बारे में जागरूक करना और अभियान के दौरान उनकी भूमिका को स्पष्ट करना था।

vns

बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के साथ-साथ गैर-संचारी रोगों, जैसे शुगर, हाइपरटेंशन, कैंसर और सांस संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने और इन बीमारियों से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना है।

दस्तक भ्रमण अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही, दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण के लिए उन्हें संबंधित संस्थानों से जोड़कर आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीडीपीओ विजयकृष्ण उपाध्याय, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, मलेरिया इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, वेक्टर जनित रोगों के ब्लॉक नोडल अधिकारी सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर उपस्थित रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story