कमिश्नरेट पुलिस दिखी एक्टिव, दुर्घटना की सूचना के बाद मदद को मात्र 6 मिनट में पहुंची टीम
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस बुधवार को एक्टिव दिखी। सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद घायल की मदद के लिए मात्र 6 मिनट में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सुंदरपुर सब्जी मंडी चौराहे के पास सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार पड़ा था। 'सत्या फाउंडेशन' के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने लंका से महमूरगंज की ओर आटो से जा रहे थे। उन्होंने ऑटो रुकवाकर तुरंत वाराणसी पुलिस कंट्रोल रूम को 9454401645 पर सूचना दी। इसी बीच पब्लिक में से ही कुछ लोग पहुंच गए। वे भी बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए वाहन खोजने लगे तो चेतन उपाध्याय ऑटो से उतर गए और ऑटो ड्राईवर को तुरंत तैयार किया। घटना की सूचना के 6 मिनट के अंदर चितईपुर थाने के एसआई अभिषेक सिँह और उनके साथ 2 अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद आटो से घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। आटो चालक ने 'सत्या फाउंडेशन' को 9212735622 पर फोन करके कन्फर्म किया कि वह घायल व्यक्ति ट्रामा सेंटर में पहुंच चुका है। घटना की जानकारी के बाद परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।