दुर्गा पूजा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, सड़क पर उतरे अपर पुलिस आयुक्त, देखी व्यवस्था 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दुर्गापूजा और दशहरा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डा. एस चन्नप्पा ने बुधवार को सड़कों पर भ्रमण कर यातायात औऱ सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान जहां कमियां मिलीं, उन्हें दूर करने का निर्देश मातहतों को दिया। मातहतों को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान नगर में कानून और यातायात व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

vns

अपर पुलिस आयुक्त ने पंडालों की व्यवस्था देखी। वहीं अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस के अभियान व यातायात व्यवस्था की भी पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। 

vns

उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा कि रूट डायवर्जन प्लान का कड़ाई के साथ पालन कराया जाए। वहीं सोशल मीडिया की भी निगरानी करें। किसी भी तरह की भ्रामक अथवा आपत्तिजनक सूचना या पोस्ट डालकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story