बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कमिश्नर हुए सख्त, रात्रि गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश

police meeting
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन कन्विक्शन व ऑपरेशन त्रिनेत्र पर जोर दिया। कमिश्नर ने बाजारों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। 

पुलिस कमिश्नर शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चिंतित दिखे। रोहनिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी पर भी कमिश्नर नाराज रहे। उन्होंने घटनाओं की समीक्षा करते हुए खुलासे और लंबित मुकदमों के निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान कमिश्नर के साथ डॉ० ए० के० एजिलरसन और एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ० एस० चिनप्पा मौजूद रहे। 

गौरतलब है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत पुलिस कमिश्नर ने भी क्रिमिनल रिट याचिका, लंबित विवेचना एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्यवाही करने को कहा है। कमिश्नर जैन ने आईजीआरएस की शिकायत का गुणवत्तानिस्तारण करने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए काशी, वरुणा और गोमती ज़ोन के डीसीपी को निर्देश दिया है। 

कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि किसी भी फरियादी को तकलीफ होगी तो सम्बंधित अफसर के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी। बढती हुई चोरियों पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नर ने रात्रि गश्त वगैरह बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story