संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से जुड़े कालेजों ने लिया सीटों से ज्यादा प्रवेश, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने पकड़ी गड़बड़ी
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में दाखिले में गड़बड़ी सामने आई है। कालेजों ने सीटों से अधिक छात्रों का प्रवेश ले लिया। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने 10 से अधिक कॉलेजों की गड़बड़ी पकड़ी है। सभी कालेजों को चेतावनी जारी करते हुए सीटों के अनुरूप ही दाखिला लेने को कहा गया है।
संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध वाराणसी समेत यूपी के अन्य जिलों के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 560 से अधिक कॉलेज संचालित हैं। सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने सभी कॉलेजों को चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि पिछले कुछ साल से कॉलेज में क्षमता से अधिक छात्रों का प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा कराने के समय स्वकेंद्रीय परीक्षा में संसाधनों की समस्या बताकर परीक्षा कराने से मना कर दिया जा रहा है। इस तरह की शिकायत लेकर छात्र विश्वविद्यालय तक का चक्कर लगाते हैं।
परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि प्राचार्यों को उतना ही प्रवेश लेने को कहा गया है, जिनकी परीक्षा कराने का उनके पास संसाधन हो। ऐसा न करने वाले कॉलेज द्वारा दिए गए प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।