स्मार्टफोन पाकर चहकी छात्राएं, कॉलेज के ओर से 380 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित

smartphone
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवां गांव स्थित बसमत्ति देवी संकटा प्रसाद महिला डिग्री कॉलेज परिसर में बुधवार को स्नातक व परस्नातक के 380 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। हाथों में स्मार्टफोन मिलते ही छात्राएं चहक उठी।

कॉलेज के प्रबंधक राजीव सिंह गौतम ने स्मार्टफोन वितरण के साथ ही सर्कार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जनहित में हैं। छात्राएं फोन का उपयोग अपना भविष्य बनाने की दिशा में करें।

इस अवसर पर बीडीएसपी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ० राजीव कुमार गौतम, प्राचार्य डॉ० अच्युतानंद शुक्ला, डॉ० विकास राय, डॉ० अनिल कुमार मौर्य, काजल सिंह, डॉ० अरविंद सिंह बबीता व मनोज राय सहित अन्य शिक्षक गण व छात्राएं मौजूद रहीं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story