वाराणसी में शीतलहर का प्रकोप, नगर निगम ने ठंड से बचाव के किए इंतजाम, बढ़ेगी अलाव की संख्या 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर निगम ने अलाव की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने उद्यान विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी महत्वपूर्ण और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए।

नगर निगम द्वारा शहर के समस्त जोन अंतर्गत कुल 404 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इन स्थानों में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रैन बसेरा, प्रमुख चौराहे और अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थल शामिल हैं। नगर निगम की ओर से आदमपुर जोन में 65, भेलूपुर जोन में 42, दशाश्वमेध जोन में 92, रामनगर जोन में 25, ऋषिमाण्डवी जोन में 40, कोतवाली जोन में 35, सारनाथ जोन में 60 और वरुणापार जोन में 45 स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। 

नले

अधिकारी कुंभ के मद्देनजर आने वाले दिनों में अलाव की संख्या में और वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं। यह पहल ठंड के दौरान शहरवासियों और जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से की गई है। नगर निगम ने जनता से अपील की है कि वे अलाव का सही उपयोग करें और इसे बुझने न दें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को ठंड से राहत मिल सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story