शीतलहर का असर : वाराणसी में आंगनबाड़ी केंद्र 15 जनवरी तक बंद
वाराणसी। भीषण शीतलहर और घने कोहरे के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र 7 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यह आदेश ठंड के प्रकोप को देखते हुए एहतियातन जारी किया गया है, ताकि छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ठंड से होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।
शीतलहर और कोहरे के चलते लिया गया निर्णय
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वर्तमान में जनपद में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लगातार बना हुआ है। ऐसे मौसम में बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र लाने में स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

टीएचआर वितरण और अन्य कार्य जारी रहेंगे
हालांकि केंद्र बंद रहने के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं अपने दायित्वों का निर्वहन करती रहेंगी। निर्देश के अनुसार वे केंद्र पर उपस्थित रहकर टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण करेंगी। साथ ही ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुसार किया जाएगा।
शासकीय दायित्वों के निर्वहन के निर्देश
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं केवल शिक्षण गतिविधियों को स्थगित रखेंगी, लेकिन अन्य सभी शासकीय कार्य पहले की तरह करती रहेंगी। इसमें पोषण, स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं और संबंधित विभागीय कार्य शामिल हैं।
अभिभावकों से अपील
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे ठंड के इस मौसम में बच्चों को घर के भीतर सुरक्षित रखें और उन्हें पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं। मौसम में सुधार होने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के पुनः संचालन को लेकर आगे सूचना जारी की जाएगी।

