काशी में बढ़ी ठंड, भगवान की मूर्तियों को पहनाए गए गर्म कपड़े
वाराणसी। ठंड की वजह से कई दिनों से काशी के घाटों पर सूर्य देवता के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं। ऐसे में घने कोहरे के कारण इंसान तो इंसान अब भगवान को भी ठंड लगने लगी है। वाराणसी में कई ऐसे मंदिर है, जहां भगवान को भी स्वेटर व साल पहनाकर ठंड से बचाया जा रहा है।
काशी में भी अब ठंड का असर पूरी तरह से देखने को मिलने लगा है। जहां बनारस के चौराहों, गलियों से लेकर 84 घाटों पर घना कोहरा छाया हुआ है, आलम यह है कि गंगा में चलने वाले ज्यादातर नाव घाट किनारे खड़े है।
वहीं ठंड के असर से बचने के लिए वाराणसी में इंसानों के साथ ही भगवान को भी गर्म कपड़े पहनाये गए हैं। बनारस के प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को गर्म कपड़े व कंबल से ढक कर रखे गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।