रामनगर में कोयले से लदी ट्रक दलदल में फंस कर पलटी, घंटों जाम में फंसे लोग

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर-पड़ाव मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क के बीचों बीच खुदाई की गई है। ठीक से नहीं पाटे जाने से सड़क के किनारे जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। थोड़ी सी बारिश हो जाने के कारण गड्ढे दलदल में तब्दील हो गए हैं। 

पी डब्ल्यू डी विभाग की लापरवाही के चलते इस मार्ग पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह नो एंट्री में घुसी कोयला से लदी ट्रक चंधासी की ओर जाते हुए बाऊ साहब बगीचे के पास पहुंचते ही धंस कर पलट गई । 

इसके बाद प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के पास पड़ाव -रामनगर मार्ग पर पर भीषण जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई । लोग घंटो जाम में फंसे रहे। आनन-फानन में दूसरी ट्रक को बुलाकर माल पलटी करा कर ट्रक को निकाला गया तब कहीं शाम को सड़क के दोनों तरफ आवागमन शुरू हुआ।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story