राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का सीएमओ ने किया उद्घाटन

nnn
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पीएचसी चिरईगांव पर मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने किया।

mnb

डॉ. संदीप चौधरी ने शिविर में आये रोगियों को मानसिक रोग के विभिन्न लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नींद न आना, लड़ाई झगड़ा करना, एक ही बात को बार बार दोहराना, मिर्गी, बेहोशी आना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं। 

mnb

पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कुल 362 मरीज देखे गये।148 रोगियों को मानसिक रोग के परामर्श दिये गये। इसके साथ ही सामान्य रोगी, क्षयरोग, गर्भवती, दन्त, नेत्र आदि के रोगी देखे गये। शिविर में आई. सी. टी. सी. काउन्सलर द्वारा 38 रोगियों की काउन्सलिंग की गयी।

शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र कुशवाहा, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. रासिद जमाल, डॉ. प्रशांत, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शिवांगी, रूचि चौरसिया, नेत्र परीक्षक रुद्र कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story